
राफेल के दस्तावेज चोरी, 13 प्वाइंट रोस्टर पर फैसला आज
राफेल से जुड़े दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी, राहुल बोले पीएम पर चले मुकदमा
राफेल विमान सौदे में कथित घोटाले को लेकर एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि राफेल लड़ाकू विमान सौदे से जुड़े दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी हो गए हैं. केंद्र सरकार की ओर से अटॉर्नी जनरल ने दावा किया है कि द हिंदू अखबार ने कुछ दिन पहले राफेल से जुड़े कुछ दस्तावेज छापे थे वे रक्षा मंत्रालय से चोरी हुए थे. सरकार ने इन दस्तावेजों के आधार पर अखबार को ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी है. केस की अगली सुनवाई के लिए 14 मार्च की तारीख तय की गई है. वहीं, कोर्ट ने रक्षा मंत्रालय के प्रमुख पर दस्तावेजों की चोरी के संबंध में हलफनामा देने के लिए कहा है. इस पर अटॉर्नी जनरल ने सहमति जताते हुए आज हलफनामा पेश करने की बात कही है.
वहीं इस मामले को लेकर अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. राफेल पर लगातार पीएम मोदी को घेरते आए राहुल ने इस बार पीएम मोदी पर मुकदमा चलाने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि अब पीएम पर केस दर्ज करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं.
कैबिनेट की बैठक आज, 13 प्वाइंट रोस्टर खत्म करने के लिए आ सकता है अध्यादेश
आज प्रधानमंत्री आवास पर कैबिनेट की बैठक होगी. ये बैठक एनडीए सरकार के मौजूदा कार्यकाल में कैबिनेट की आखिरी बैठक मानी जा रही है. इस बैठक में कई अहम फैसले हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि इसी बैठक ‘200 प्वाइंट रोस्टर’ को लेकर अध्यादेश भी लाया जा सकता है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने इस ओर पहले ही संकेत दे दिए हैं.
यूनिवर्सिटी की नौकरियों में अनसूचित जाति-जनजाति और ओबीसी के लिए आरक्षण लागू करने के नए तरीके ’13 पॉइंट रोस्टर’ को लेकर विरोध जारी है. इसी को देखते हुए 13 प्वाइंट रोस्टर को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार एक-दो दिनों के अंदर अध्यादेश लाएगी. सुप्रीम कोर्ट ने पुराने 200 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम लागू करने को लेकर मानव संसाधन मंत्रालय (MHRD) और UGC द्वारा दायर स्पेशल लीव पिटीशन को 22 जनवरी को ही खारिज कर दिया था. बाद में सरकार ने पुनर्विचार याचिका भी दायर की थी जिसे कोर्ट ने 28 फरवरी को खारिज कर दिया था.