
पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम बैंक FD से जल्दी पैसा डबल कर देगा
अपने पैसों की बचत करने वाला हर इंसान चाहता है कि उसके पास भविष्य के लिए एक अच्छा-खासा फंड हो. ऐसे में एक निश्चित अवधि में निवेश किया गया पैसा दोगुना करने वाले इन्वेस्टमेंट स्कीम काम आते हैं. ऐसे स्कीम में जोखिम कम रहे, ये प्राथमिकता भी दी जानी चाहिए. लिहाजा ज्यादातर लोग इसके लिए बैंक FD को चुनते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस के पास एक ऐसी स्कीम मौजूद है, जो बैंक FD से भी ज्यादा जल्दी आपका पैसा डबल कर देती है. सरकारी स्कीम होने की वजह से इसमें निवेश किया गया आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है.
पोस्ट ऑफिस की NSC Scheme
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट यानी NSC भारत सरकार की ओर से चलाई जाने वाली एक बचत योजना है. इसे डाकघर के जरिए चलाया जाता है. NSC को देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस ब्रांच से लिया जा सकता है. इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का होता है. सरकार की ओर से नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में ब्याज दर हर 3 महीने में रिवाइज की जाती हैं. इस स्कीम पर मौजूदा वक्त में 8 फीसदी सालाना का ब्याज मिल रहा है.
उदहारण के तौर पर मौजूदा 8 फीसदी की सालाना ब्याज दर के हिसाब से अगर आप 1 लाख रुपये की NSC खरीदते हैं तो आपका पैसा 9 साल में दोगुना यानी 2 लाख हो जाएगा.
दूसरे प्रमुख बैंकों से तुलना
अगर आप SBI, ICICI, HDFC, PNB जैसे बैंकों में FD कराते हैं तो उनके ब्याज दर के हिसाब से वहां आपका पैसा डबल होने में 9.6 साल से लेकर 10.5 साल तक का वक्त लगेगा. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक में इस वक्त 1 लाख रुपये तक की राशि वाली FD पर सबसे ज्यादा ब्याज दर 6.85 फीसदी है. ऐसे में इस दर से अमाउंट डबल होने में 10.5 साल का वक्त लगेगा.
इसी तरह ICICI बैंक में FD पर 1 लाख रुपये तक की राशि में ब्याज दर 7.50 फीसदी और HDFC बैंक में 7.40 फीसदी सालाना है. इस लिहाज से आपका पैसा डबल होने में क्रमशः 9.6 साल और 9.7 साल का वक्त लगेगा.