
पुलवामा आतंकी हमला: CRPF के काफिले पर IED ब्लास्ट, 12 जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को CRPF जवानों पर आत्मघाती हमला हुआ है. CRPF काफिले पर उच्च तीव्रता वाले आईईडी विस्फोट से आत्मघाती हमला किया गया. इस हादसे में अर्धसैनिक बल के 12 जवान शहीद हो गए और कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए. हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है.
पुलवामा आतंकी हमला: जैश-ए-मोहम्मद ने ली हमले की जिम्मेदारी
पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा IED आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है. कश्मीरी न्यूज एजेंसी जीएनएस को एक मैसेज भेजकर संगठन ने इस हमले के लिए खुद को जिम्मेदार बताया. इस हमले में अब तक 12 जवान शहीद हो गए.
महबूबा मुफ्ती ने की हमले की निंदा
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा, “कोई भी शब्द आतंकी हमले की निंदा करने के लिए पर्याप्त नहीं है. इस पागलपन के खत्म होने से पहले कितने और लोगों की जान जाएगी?”