
इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के प्रतिनिधि की राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट
कोलकाता, 06 जून 2019, वी अपडेटेड।
इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आई•एफ•डब्लू•जे•) के पश्चिम बंगाल समन्वयक अमित राय व अध्यक्ष डाॅ• आनन्द पाण्डेय ने राज्यपाल महामहिम केशरी नाथ त्रिपाठी से राज्यपाल भवन में मंगलवार 04 जून को शिष्टाचार भेंट की। राज्य के समन्वयक अमित राय ने राज्य के विभिन्न इकाईयों के गठन पर प्रकाश डालते हुए महामहिम से आशीर्वाद की कामना की।
वही डाॅ• आनन्द पाण्डेय ने आज की पत्रकारिता और राज्य की स्थिति पर चर्चा की। संस्था की ओर से महामहिम श्री त्रिपाठी को शाल ओढ़ाकर और फूलों का बुके प्रदान कर सम्मानित किया जबकि मेवा प्रदान कर राज्य समन्वयक अमित राय ने उनके सुस्वास्थ्य तथा दिर्घायु होने की शुभ कामना व्यक्त की।
बतौर अध्यक्ष भारतीय गुरुकुलम् व संयोजक राष्ट्रवादी लेखक संघ डाॅ• पाण्डेय ने आचार्य विष्णु कांत शास्त्री साहित्य सम्मान समारोह और राष्ट्रवादी लेखक संघ के राज्य स्तरीय कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में महामहिम की उपस्थिति के लिये आमंत्रित किया। साथ ही हावड़ा में यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व• अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्य तिथि पर स्थापित होने वाली आवक्ष प्रस्तर प्रतिमा के अनावरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि महामहिम श्री त्रिपाठी को आमंत्रित करते हुए कहा कि कवि हृदय राजनेता के प्रतिमा का अनावरण आप कविहृदय राजनयिक ही कर सकते हैं। जिसे महामहिम ने स्वीकारते हुए अपने कार्यकाल की बात रखी।