
अगस्ता वेस्टलैंड मामले का आरोपी वकील गौतम खेतान मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार
खेतान के ठिकानों पर पिछले हफ्ते आयकर विभाग ने भी छापे की कार्रवाई की थीउसके पास कालाधन होने, गैर-कानूनी रूप से विदेशी खाते ऑपरेट करने के आरोप
नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कालेधन और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में वकील गौतम खेतान को शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया। खेतान को दो दिन की रिमांड पर ईडी को सौंपा गया है। खेतान के खिलाफ आयकर विभाग ने कालेधन का मामला दर्ज किया था। उसके आधार पर ईडी ने भी केस दर्ज कर लिया था। खेतान पर आरोप है कि वह गैर-कानूनी तरीके से विदेशी खाते ऑपरेट कर रहा था। उसके पास कालाधन है। खेतान अगस्ता वेस्टलैंड डील मामले में भी आरोपी है।
मिशेल से पूछताछ में खेतान के खिलाफ सुराग मिले: रिपोर्ट
आयकर विभाग ने पिछले हफ्ते खेतान के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई भी की थी। यह माना जा रहा है कि अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल से पूछताछ के बाद ईडी को खेतान के कालेधन के बारे में सुराग लगे हैं।
अगस्ता वेस्टलैंड मामले में सितंबर 2014 में खेतान की गिरफ्तारी हुई थी। जनवरी 2015 में उसे जमानत मिल गई थी। इसके बाद दिसंबर 2016 में फिर गिरफ्तारी हुई। बाद में जमानत पर छूट गया था। ईडी और सीबीआई ने उसके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की थी।