
दिल्ली बारिश: दिन में रात हो गई तो लोग बोले: “सूरज हाफ-डे पर है”
देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार की सुबह भयंकर ठंड लेकर आई. रात भर हुई बारिश के बाद दिल्ली का तापमान नीचे गिर गया. सुबह-सुबह मौसम ऐसा खराब हुआ कि चारों तरफ अंधेरा ही छा गया. सुबह 8.45 बजे ऐसा अंधेरा था जैसे शाम के 7.30 बज रहे हों. सूरज दिख ही नहीं रहा था, साथ ही लगातार गिरती बारिश की वजह से दिल्ली की हवाओं में जबरदस्त ठंड है.
पंजाब, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर सहित अन्य मैदानी इलाकों में बारिश ने मौसम को सर्द बना दिया है. मौसम विभाग के अनुसार 25 जनवरी की शाम से और बारिश हो सकती है. मंगलवार को इस बारिश के बाद दिल्ली के कई लोगों ने अपने-अपने ट्विटर हैंडल से मौसम की तस्वीरें पोस्ट की. देखिए कुछ तस्वीरें और वीडियो की दिल्ली में सुबह-सुबह कैसे रात हो गई.