
हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर CBI की रेड
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के रोहतक स्थित घर पर सीबीआई ने छापा मारा है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त सीबीआई ने छापा मारा उस वक्त हुड्डा अपने घर पर मौजूद थे. हुड्डा इन दिनों जींद सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला के लिए कैंपेनिंग में जुटे हैं.
अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, ये छापेमारी जमीन आवंटन में हुई गड़बड़ी से संबंधित मामले में हुई है. सीबीआई ने रोहतक के अलावा नई दिल्ली और एनसीआर में 30 अन्य जगहों पर भी छापे मारे हैं.
हुड्डा के खिलाफ दर्ज किया गया नया केस
CBI ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अन्य के खिलाफ शुक्रवार को एक नया मामला दर्ज किया है. इसी मामले में सीबीआई ने दिल्ली-एनसीआर में 20 स्थानों पर छापेमारी की है. अधिकारियों ने बताया कि 2009 में गुड़गांव में भूमि आवंटन में हुई कथित अनियमितताओं को लेकर यह मामला दर्ज किया गया है.