
बजट 2019: वित्त मंत्री पीयूष गोयल के भाषण की 10 बड़ी बातें
कहने को तो पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश किया जिसमें शुरुआत से आखिर तक ज्यादातर ऐलान चुनाव को देखते हुए किए गए. नरेन्द्र मोदी सरकार के लोकसभा चुनाव से पहले अंतरिम बजट 2019 पेश किया. किसानों, कामगारों और टैक्सपेयर्स के लिए बड़े ऐलान ही ऐलान हुए.
पढ़िए- अंतरिम बजट की दस बड़ी बातें
- सरकार ने टैक्स फ्री इनकम के स्लैब को 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है. यानी कि अब 5 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर कोई टैक्स नहीं भरना होगा.
- यानी स्टैंडर्ड निवेश करने पर 6.5 लाख रुपये की इनकम वालों को नहीं देना होगा टैक्स
- डिफेंस बजट को बढ़ाकर 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा करने का ऐलान
- ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ योजना जिसमें 2 हेक्टेयर तक की जमीन रखने वाले किसानों के खातों में सीधे सालाना 6 हजार रुपये भेजे जाएंगे.
- आपदा पीड़ित किसानों को ब्याज दर में 5 फीसदी की छूट मिलेगी. समय पर कर्ज चुकाने पर 3 परसेंट अतिरिक्त छूट मिलेगी.
- सरकार गौ पालन को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय कामधेनु आयोग बनाएगी.
- मछुआरों को ब्याज में 2 फीसदी की छूट मिलेगी. इसके अलावा समय से लोन चुकाने वाले मछुआरों को ब्याज में अतिरिक्त छूट भी मिलेगी.
- ‘प्रधानमंत्री योगदान श्रम योगी मानधन’ योजना की घोषणा की, जिसके तहत असंगठिक क्षेत्र के मजदूरों को 3,000 रुपये प्रतिमाह की निश्चित पेंशन दी जाएगी
- पीयूष गोयल ने बताया कि देश में देश में अब कोई भी बिना गेट वाली रेलवे क्रॉसिंग नहीं है.
- घर खरीदने वालों पर GST कम करने की कोशिश करेगी सरकार