
INDvsNZ: भारत ने 91 रनों से जीता दूसरा वनडे, सिरीज़ में 2-0 की बढ़त
भारत ने न्यूज़ीलैंड को दूसरे वनडे मैच में 91 रनों से हराकर पांच मैचों की सिरीज़ में 2-0 से बढ़त ले ली है.
माउंट मोनगानूई में खेले गए दूसरे वनडे मुक़ाबले में भारत ने न्यूज़ीलैंड के सामने जीत के लिए 325 रन की चुनौती रखी लेकिन न्यूज़ीलैंड की टीम 40.2 ओवरों में 234 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
मेज़बान न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ एक बार फिर स्पिनर कुलदीप यादव की घूमती गेंदों के जाल में फंस गए.
कुलदीप ने पहले वनडे की तरह ही इस मैच में भी चार विकेट चटकाए. उनके अलावा युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार ने दो दो जबकि केदार जाधव और मोहम्मद शमी ने एक एक विकेट लिए.
न्यूज़ीलैंड की तरफ से डग ब्रैसवेल ने सर्वाधिक 57 रन बनाए.