
सीतामढ़ी में व्यवसायी के घर डकैती,गोलीबारी और बम ब्लास्ट से मचाया दहशत
बिहार के सीतामढ़ी में डकैतों ने तांडव मचाया है. घटना जिले के बेला थाना के भेड़रहिया गांव की है जहां डकैतों ने लकड़ी व्यवसायी के घर को पर धावा बोलकर डकैतों ने तकरीबन 6 लाख की सम्पति लूट ली.
एक दर्जन की संख्या मे आये अपराधियों ने इस दौरान घर के बड़े और बच्चों को बेरहमी से पीटा और दहशत फैलाने के लिये डकैतों ने कई राउन्ड हवाई फायरिंग भी की. लूट और गोलीबारी की घटना के बाद डकैतों ने जाने के दौरान दो बम विस्फोट भी किया.
घटनास्थल से थोड़ी ही दूर पर एसएसबी कैम्प स्थित है. ग्रामीण वहां सहायता मांगने के लिये पहुंचे लेकिन एसएसबी कैम्प से पीड़ितों को सहायता नहीं मिली. मौके पर पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा.