
बिजली का बिल! जल्द घट जाने बाद सस्ती हो सकती है कीमत
बिजली बिल आने वाले दिनों में सस्ता हो सकता है.हर 100 यूनिट पर 10 रुपए बचा सकते हैं.दरअसल नए नियम लागू होने के बाद से बिजली पैदा करने में जेनरेशन कंपनियों को कम लागत आ रही है. लिहाजा इसका फायदा कंज्यूमर को भी मिलेगा. इस मुद्दे पर ऊर्जा मंत्रालय ने रेगुलेटर्स को चिट्ठी लिखी है
ऊर्जा मंत्रालय ने इस चिट्ठी में रेगुलेटर्स से बिजली सस्ती करने को कहा है कि 1 अगस्त को लागू हुए नए नियमों के चलते जेनरेशन कंपनियों को कम लागत आ रही है जिससे डिस्कॉम को मिलने वाली बिजली भी सस्ती होगी और हर 100 यूनिट पर 10 रुपये की बचत संभव होगी. नए नियमों के मुताबिक अब बिजली खरीदने के लिए डिस्कॉम को एडवांस पेमेंट देनी होगी.
एडवांस पेमेंट के बाद ही जेनरेशन कंपनियां बिजली देंगी. इससे जेनरेशन कंपनियों को वर्किंग कैपिटल में बचत होगी. नए नियमों से जेनरेशन कंपनियों कि वर्किंग कैपिटल में 4,000-4,500 Cr की बचत संभव है.