
दार्जिलिंग : नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित
दार्जिलिंग, 23 जनवरी 2019, वी अपडेटेड।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती का राज्य-स्तरीय उत्सव दार्जिलिंग में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्रियों, जीटीए के प्रमुखों, विकास बोर्डों, नगर पालिकाओं, मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाले वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, विशिष्ट अतिथियों और भारी संख्या में दार्जिलिंग के लोग उपस्थित रहें।
ममता बनर्जी ने कहा कि देशभक्ति, एकता, भाईचारे, त्याग और निस्वार्थ समर्पण का एक प्रतीक – नेताजी वास्तव में एक राष्ट्रीय नायक हैं। उनका जीवन, कार्य और मातृभूमि के लिए उनका योगदान हमेशा हमारे लिए अमर प्रेरणा का स्रोत रहा है। नेताजी को मेरा सलाम।
इस विशेष अवसर पर दार्जिलिंग जिले के लिए वार्षिक हिमाल तराई डूआर्स स्पोर्ट्स फेस्टिवल का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। अलीपुरद्वार में एक नए सरकारी इंजीनियरिंग और पेशेवर कॉलेज सहित कई नई परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई गई। वहीं बड़ी संख्या में लाभार्थियों को सरकारी लाभ भी प्रदान किए गए।